Site icon Monday Morning News Network

कल से शिविर लगा कर लिया जाएगा बकाया बिजली बिल, चलेगा राजस्व अभियान

साहिबगंज जिला विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल राजकुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति के विद्युत विपत्र के आलोक में राजस्व संग्रहण हेतु 9 नवंबर से आगामी 12 नवंबर तक जिले के सभी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गाँवों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 9 नवंबर को राधानगर, डेरगामा, पथभंगा, पथलोढ़ा, पिंडरा, लालबाथानी, पथरिया, फूल भंगा, व सीतापहाड़, 10 नवंबर को अमानत,संग्रामपुर, सालगच्छी, अद्रो, तेतरिया, बड़ी कोदर जन्ना, ग्रमसीर, कदमा, विशनपुर। जबकि 11 नवंबर को पियारपुर, काजीगाँव, दूधकोल, खैरवा, महादेवगंज, गणेशपुर, तलबरिया, व दुर्गापुर में राजस्व शिविर लगाया जाएगा और अंतिम दिन यानि 12 नवंबर को बेगमगंज, कोठीबगीचा, सुक्सेना, अप्रौल, सिमरा, सकरी गली, रसौर, सनमनी, व रांगा में राजस्व शिविर लगेगा।

जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के राधानगर में 9 तारीख को अमानत में 10 तारीख को जबकि पीयारपुर में 11 तारीख को और बेगमगंज में 12 तारीख को बिजली विभाग की ओर से बकाया राशि जमा कराने के लिए राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है।

इसी क्रम में विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल साहिबगंज राजमहल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के ताल झारी, मंडरो एवं मिर्जाचौकी क्षेत्र में कल बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 33kv तालझारी , मंडरो एवं 11kv मिर्जा चौकी फीडर का कार्य किया जाएगा । इस कारण शटडाउन लिया जा रहा है । सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक तालझारी मंडल एवं मिर्जा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सभी गाँव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Last updated: नवम्बर 8th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj