Site icon Monday Morning News Network

गोली और बंदूक के नोक पर नहीं चलेगी आउटसोर्सिंग, जिसका जमीन उनको देना होगा नियोजन -विधायक ढुल्लू महतो

धनबाद-झरिया के ईजे एरिया भौरा के साथ किसान विस्थापित संघर्ष समिति की विभिन्न मांगों को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की भौरा ईजे एरिया जीएम से बार्ता वार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि माफिया की माफिया गिरी नहीं चलेगी यहाँ के स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देना होगा जमीन के बदले जो भी इनकी जो जायज मांग है उनको पूरा करना होगा, इंन समस्या को लेकर वार्ता सकारात्मक रहा।

मौके पर विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि ईजे एरिया भौरा के द्वारा यहाँ के विस्थापितों के साथ अन्याय किया जा रहा है इनका विरोध गाँव के लोगों ने किया है, यहाँ पर किसी भी कीमत पर बीसीसीएल की मनमानी चलने नहीं दिया जाएगा जबरन किसी का भी जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा, माफिया और राइफल और बंदूक के बदौलत काम कर ले तो यह संभव नहीं है, विस्थापितों का जमीन के बदले अधिकार मिलना चाहिए।

इसी विषय को लेकर डीएम से वार्ता हुई है , जिसमें इसमें जीवन साहब ने स्वीकार किया है कि जमीन इन लोगों की है , 87 में इन लोगों को डिग्री हुआ था ,उस पर जबरन काम किया जा रहा था , जिसे तत्काल रोक दिया गया है और यह भी आश्वस्त किया कि हम लोग बहुत जल्द बैठक के समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।


विकास कुमार, धनबाद

Last updated: सितम्बर 16th, 2020 by News Desk Dhanbad