लोयाबाद। बाँसजोड़ा में डेको आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा काम बंद रखने से करीब तीन सौ मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कंपनी के इस मजदूर विरोधी रवैए का जमसं कुंती गुट पुरजोर विरोध करती है। सोमवार को जमसं ने बाँसजोड़ा में एक बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की।बैठक को संबोधित करते हुए सिजुआ एरिया अध्यक्ष सह एसीसी मेंबर विजय यादव ने कहा कि डेको कंपनी द्वारा करीब एक सप्ताह से आउटसोर्सिंग का काम बंद कर के रखा गया है। जिस कारण सैकड़ो मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
बीसीसीएल को प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा
कंपनी डंपिंग की जगह नहीं होने का हवाला दे रही है जबकि बाँसजोड़ा परियोजना के IV सीम में लगभग 70-80 हजार टन कोयला ओपेन पड़ा है और IV सीम में उत्तर दिशा की तरफ हजारों टन कोयला जल कर राख हो रहा है।जिससे बीसीसीएल को प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है।परियोजना के विस्तारीकरण के लिए पर्याप्त जगह भी खाली है, कंपनी ने ओबी डंपिंग के लिए इनपुट डंपिंग की व्यवस्था भी कर रखी है।
मजदूरों की हालत खराब
सभी चीज़ें मुहैया होने के बावजूद कंपनी द्वारा इस कोरोना महामारी के समय काम बंद रखने से मजदूरों की हालत खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वार अगर जल्द ही काम शुरू नहीं किया गया तो जमसं इसके खिलाफ आंदोलन करेगा।बैठक में मनोज कुशवाहा, सत्यनारायण यादव, रमेश्वर सिंह,श्रीश कुमार, बी एन पाण्डेय, रामाशंकर महतो, शंकर तूरी उपस्थित थे।