बासदेवपुर कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी संजय उद्योग ने काम समेटने के संकेत दे दिया है। कम्पनी प्रबन्धन की माने तो आंदोनकरियो से रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है। 10 दिनों से कम्पनी का काम पूरी तरह ठप है।
कम्पनी आंदोनकरियो की मांग को पूरा करने से इनकार कर रही है। दूसरी तरफ आंदोलन करने वाले तीनों दल मांगों को लेकर अडिग है।बताते चलें कि यहाँ कॉंग्रेस आजसु व संयुक्त ग्रामीण मोर्चा 22 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से अनिश्चित कालीन चक्का जाम धरने पर बैठा हुआ है।
शुक्रवार को मोर्चा के लोगों के साथ मजिस्ट्रेट देव शंकर प्रसाद के नेतृत्व में त्रिपक्षीय वार्ता की गई। वार्ता में शामिल कॉंग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ,पूर्व ,मन्नान मलिक,आजसु के जिलाध्यक्ष मंटू महतो,कॉंग्रेस नेता असलम मंसूरी राजकुमार महतो जीतू पासवान एवं संयुक्त ग्रामीण मोर्चा के भागीरथ रवानी,रमेश बाउरी एवं दर्जनों समर्थकों के बीच प्रबंधक की घंटों वार्ता हुई। वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।
जलेश्वर महतो ने कहा कि कंपनी को हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंपनी स्थानीय लोगों को नियोजन नहीं देना चाहती है। मगर जब तक कंपनी हमारी मांगों को नहीं मानती तब तक हम लोग का अनिश्चित कालीन धरने में बैठे रहेंगे तथा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक रवि कुमार चलाना ने कहा कि धरने में बैठे मोर्चा की मांगों को मान लिया गया परन्तु संयुक्त मोर्चा के लोग 100 प्रतिषत अपनी मांगों को मनवाना चाहती है जो कि असंभव है।अगर आंदोलन कारी जिद पर अड़े रहे तो हम लोग अपना उत्खनन का काम हमेशा के लिए बंद कर देंगे। और हमारी कंपनी यहाँ से चली जायेगी।