Site icon Monday Morning News Network

आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार का परियोजना में चलने वाली पाँच वाहन को निकाल लिया गया, करीब आठ महीने कनकनी कैम्प के पास खड़ी थी वाहन

लोयाबाद कनकनी कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार का परियोजना में चलने वाली पाँच वाहन को वहाँ से निकाल लिया गया है और एक पीसी मशीन उठा ले जाने की तैयारी है। कहा जा रहा है कि यह मशीन और वाहन भाड़े पर लिया गया था, करीब आठ महीने से वाहन कनकनी कैम्प के पास खड़ी थी। वाहन के मालिकों द्वारा ही कम्पनी के ख़िलाफ़ यह कदम उठाया गया है।

कम्पनी के काम से गया है गाड़ी:-साइड इंचार्ज

हालांकि कम्पनी के साइट इंचार्ज अंकित ने कहा कि वाहन कम्पनी के काम से दूसरी जगहों पर ले जाया गया है।पीसी मशीन ब्रेक डाउन है, मुर्म्मति के लिए ले जाया जा रहा है। गार्ड ने कहा एक टैंकर भी यहाँ से जाने वाली है। सभी पाँच वाहन यहाँ से बुधवार दोपहर में ले जाया गया है। और देर शाम में एक पिसी मशीन ट्रेलर में लोड कर ले जाया गया है। इससे पहले भी,जब कम्पनी का काम चालू भी नहीं हुआ,तब भी,करीब एक दर्जन से अधिक वाहन और मशीन फाइनेंसर खींच कर ले गया था,कोर्ट के आदेश के बाद सभी वाहन जब्त की गई थी। दो बार अलग अलग समय में वाहन यहाँ से वापस जाने की खूब चर्चा हो रही है।

बड़ी मशक्कत और पुलिस के सहयोग से कंपनीं चालू हुई

बताया जाता है कि बड़ी मशक्कत के और पुलिस की मौजूदगी में कनकनी में इस नई आउटसोर्सिंग कम्पनी का काम 18 जनवरी को चालू हुआ था,हालांकि कम्पनी का कहना है कि मार्च से पहले, एक पीसी और आधा दर्जन से अधिक टीपर वाहन मंगाया जा रहा है।

मंगलवार को सूचना दी गई थी:-विकास यादव

थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने कहा कि कम्पनी के परमिशन से वाहन ले जाया गया है। मंगलवार को सूचना दी गई थी।


कोई जानकारी नहीं:-परियोजना पदाधिकारी

वाहनों को ले जाने के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं दी गई है। संभवतः पुराना वाहन ले जा रहा है नया लाएगा। उन वाहनों को माइंस में चलाने के लिए कोई प्रमाण नहीं लिया गया है। इसलिए वह कोई जानकारी नहीं दी हो। वीके झा परियोजना पदाधिकारी कनकनी कोलियरी।

Last updated: फ़रवरी 16th, 2022 by Pappu Ahmad