Site icon Monday Morning News Network

आउटसोर्सिंग कंपनी ने नो वर्क नो पे का नोटिस चिपकाया 250 मजदुरो पर रोजी रोटी की समस्या

बाँसजोड़ा कोलियरी में संचालित साकार मास आउटसोर्सिंग कंपनी ने गुरुवार की द्वितीय पाली से नो वर्क नो पर का नोटिस चिपका दिया है । कम्पनी के इस निर्णय से करीब 250 मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

कंपनी बन्द करने के पीछे की वजह बीसीसीएल द्वारा कंपनी का पेनाल्टी काटना बताया जा रहा है। कंपनी के अरविंद चौधरी ने कहा कि बीसीसीएल द्वारा काम करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है व ओबी डम्प करने की जगह भी नहीं दिया जा रहा है ऊपर से पेनाल्टी काटा जा रहा है ।

ऐसी परिस्थिति में कंपनी चलाना संभव नहीं है ।इसलिए कंपनी के द्वारा नो वर्क नो पर का नोटिस दे दिया गया है। कंपनीबंद होते ही कंपनी में कार्यरत मजदूरों का भविष्य अंधकार में डूब गया। नोटिस के मुताबिक बीसीसीएल प्रबंधन जमीन का उपलब्ध नहीं कराये जाने की बात कही गई है।

Last updated: मार्च 12th, 2020 by Pappu Ahmad