Site icon Monday Morning News Network

आउटसोर्सिंग कंपनी इंदु तथा उनके अधीन ठेका मजदूरों ने प्रबंधन द्वारा एचपीसी वेतनमान की कटौती किए जाने के खिलाफ किया हड़ताल

धनबाद। बीसीसीएल के पश्चिमी झरिया क्षेत्र अंतर्गत मुनीडीह परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी इंदु तथा उनके अधीन ठेका मजदूरों ने प्रबंधन द्वारा एचपीसी वेतनमान की कटौती किए जाने के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरूआत कर दी है ।

इस संबंध में मजदूरों ने प्रोजेक्ट में गेट तथा 15सीम इंक्लाइन में गेट के समक्ष भारी संख्या में मौजूद होकर प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल में चला गया है। इस मौके पर मजदूरों ने कहा कि वे ठेका मजदूर के नाते पहले से ही अभिशप्त है तथा न्यूनतम मजदूरी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं इसके बावजूद उनके एचपीसी की वेतन में कटौती कर दी गई जिससे उनके भविष्य के समक्ष अंधेरा उत्पन्न हो गया है। अब वे जोखिम भरे कामों को करने के बाद भी उन्हें सम्मानजनक राशि नहीं मिल रही है । इससे परिवार चलाना काफी कठिन हो गया है ।

उन्होंने कहा कि वे दिन-रात परिश्रम कर बीसीसीएल कि मुनीडीह परियोजना को पुरस्कार दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। बीसीसीएल के साथ कदम से कदम मिला कर न्यूनतम मजदूरी के बावजूद भी सैकड़ों फुट कोयला खान में जाकर कोयला उत्पादन समेत विभिन्न कामों को बखूबी कर रहे हैं। इसके बावजूद उनकी प्रोत्साहन की जगह वेतन की कटौती कर दी जा रही हैं। जिससे वे मानसिक प्रताड़ना झेलने को विवश हो गए है।

मजदूरों ने कहा कि इस संबंध में प्रबंधन को पहले ही सूचित कर दिया जा चुका है तथा वेअपनी 9 सूत्री मांगों से प्रबंधन को अवगत करा चुके हैं । जिनमें वेतन कटौती को वापस लेने , मेडिकल की सुविधा देने तथा स्कील्ड मजदूरों को उनके पद देने, तथा समय पर वेतन की भुगतान आदि प्रमुख है। बंदी को देखते हुए प्रबंधन ने मुख्य द्वार पर सीआईएसफ एवं पुलिस के जवान मौजूद कर रखे थे। हड़ताल शांतिपूर्ण चल रहा है।

इस दौरान अजीत सिंह, पंकज सिंह, दिनेश सिंह, टिंकु सिंह, रघु महतो, प्रीतम सिंह प्रीतम सिंह सुजीत कुमार किशन सिंह तारा लाल सिंह संतोष सिंह गौतम सिंह अरुण महतो उमेश महतो रमेश सिंह राकेश सिंह सिकंदर सिंह आदि मजदूर मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 6th, 2021 by Arun Kumar