Site icon Monday Morning News Network

महिला कॉलेज में हंगामा, आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने से आक्रोशित थे परीक्षार्थी 

आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने पर हँगामा करते हुये छात्र

धनबाद : SSLNT महिला कॉलेज में परीक्षा देने आये छात्रों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. साथ ही BBMKU के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि प्रश्न पत्र आउट ऑफ सिलेबस से आने पर परीक्षार्थी परीक्षा देने के खिलाफ हो गए. सेंटर से बाहर आकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि बाद में परीक्षा नियंत्रक के समझाने के बाद परीक्षार्थियों का गुस्सा शांत हुआ. सभी वापस परीक्षा हॉल पहुँचकर परीक्षा देने अंदर चले गये. यह हंगामा एसएसएलएनटी कॉलेज के बाहर हुआ.

पीके रॉय कॉलेज के पीजी थर्ड सेमेस्टर की हिंदी की परीक्षा ली जा रही थी. प्रश्न पत्र आते हुए परीक्षार्थियों का गुस्सा परवान चढ़ गया. सभी ने आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने का विरोध करते हुए परीक्षा देने से साफ इंकार किया. सभी ने कॉलेज के बाहर आकर हंगामा शुरू कर दिया. एसएसएलएनटी कॉलेज के विभाग्यध्यक्ष मुकुंद रविदास के समझाने बुझाने के बाद परीक्षार्थी माने और वापस परीक्षा की कार्यवाही आगे बढ़ पाई.

Last updated: फ़रवरी 12th, 2019 by Pappu Ahmad