Site icon Monday Morning News Network

ओरिएंटल आउटसोर्सिंग ने 30 मजदूर को निकाला , गीता सिंह ने दी चेतवानी

लोयाबाद माँ दुर्गा भवानी फोर्स की अध्यक्ष गीता सिंह ने कहा कि अब कोयलाञ्चल के आउटसोर्सिंग कम्पनी में महिलाओं की भी भागीदारी सुनचित करना होगा। बुधवार को प्रेसवार्ता कर आंदोलन की चेतावनी देते हुए गीता सिंह ने कहा कि जब हर क्षेत्र में महिलाओं को अधिकार दिया जा रहा है तो फिर आउटसोर्सिंग में क्यों नही। अब महिलायेंं को भी आउटसोर्सिंग कम्पनी में रोजगार देना होगा। जो भी कम्पनी महिलायें को नजरअंदाज करेगी उसे मॉ दुर्गा भवानी फोर्स के आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। गीता सिंह ने कहा कि भवानी फोर्स महिलायें के अलावा बेरोजगार युवकों की हक की लड़ाई भी लड़ेगा। गीता सिंह ने कहा कि निचितपुर ओरियन्टल कम्पनी ने 30 मजदूरों को बिना नोटिस बिठा दिया। इसमें फॉर्म बी व गैर बी फार्म वाले मजदूर शामिल है। करीब 4 साल से मजदूर काम कर रहा था। अचानक से बिठा दिया गया। अगर कम्पनी के पास काम नहीं है तो तीन महीने का वेतन और की गई पीएफ कटौती का रकम के साथ मजदूर का हिसाब करे। नहीं तो अंजाम बूरा होगा।

उन्होंने कहा कि बासदेवपुर में कम्पनी हिलटॉप और काम पेटी काॅन्ट्रैक्टर संजय उद्योग कर रहा।यहाँ भी कम्पनी गुंडों को आगे कर मजदूरों का हक मार रहा है।ये अच्छा नहीं है।गोन्दूडीह में भी हिलटॉप कम्पनी नियम की अनदेखी कर रहा। आखिर में कहा कि इन तमाम कम्पनी मजदूरों व भवानी फोर्स के मांगों को नजर अंदाज नहीं कर सकती जल्द ही कम्पनी के खिलाफ चक्का जाम आंदोलन होगा।

30 मजदूरों को बिठाया गया

ओरिएन्टल कंपनी से बैठाए गए मजदूरों में भुवनेश्वर ठाकुर छोटन नापित जनाष्टमी भुईयांं शंकर कुमार साव अनिल कुमार जितेन्द्र कुमार सहित 30 मजदूर शामिल है।मौके पर प्रिया सिंह सुनिता सिंह सरिता सिंह प्रीति सिंह सुशीला देवी प्रोतिमा देवी आशा देवी अर्चना देवी सावित्री देवी टुनवा देवी सुमीत सिंह बुलेश सिंह संजय सिंह दीपक कुमार विनोद भुईयाँ मनीष कुमार रवि कुमार अजय कुमार कोनिका देवी दिनेश निषाद आदि मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2019 by Pappu Ahmad