Site icon Monday Morning News Network

विश्व नदी दिवस के अवसर पर “नदी बचाओ, जल बचाओ” संकल्प सभा का आयोजन

विश्व नदी दिवस के अवसर पर मधुपुर प्रखंड के चरपा पंचायत अंतर्गत पतरो नदी बूढ़ी बगीचा घाट में एक्शन एड के सहयोग से संवाद संस्था द्वारा ‘नदी बचाओ, जल बचाओ’ संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

मौके पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार भगत, चरपा पंचायत के मुखिया उत्तम भैया, सिकटिया पंचायत की पूर्व मुखिया नीलम किस्कू, शिक्षाविद पंकज पीयूष, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बाबुल मियां, कृषि विशेषज्ञ गोकुल प्रसाद यादव, फैयाज अहमद, मोo जाकिर, पंकज समेत कई गाँव से आए जल मित्रों ने पतरो नदी को बचाने का संकल्प लिया।

सामूहिक रूप से संकल्प लेते हुए कहा कि हम सब मधुपुर के लोग नदियों को बचाने और स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हैं। नदिया हम सब की जननी है। सभी प्राणियों की माँ है। हम सब का जीवन और जीविका का विकास नदियों के ही किनारे हुआ है। जंगल, पहाड़, नदी और मनुष्य का अन्योन्याश्रय संबंध है। इसलिए आज नदी दिवस के अवसर पर हम नदी बचाने का संकल्प लेते हैं। मनुष्य होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि हम सब मिलकर नदियों को बचाने का बीड़ा उठाएं। उपस्थित सभी लोगों ने नारा लगाते हुए कहा नदी को नदी रहने दो, नदियों को अविरल बहने दो।

दूसरे सत्र में नदी किनारे सलैया जंगल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर और गाँव के चंद गणमान्य नागरिक, शिक्षक,पंचायत प्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं ने प्राणियों के लिए नदी की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए नदियों को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाने पर जोर दिया गया है।

Last updated: सितम्बर 27th, 2020 by Ram Jha