Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी की देश सेवा में 75 साल के योगदान के अंतर्गत कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए सिट एंड ड्रॉ (चित्राकंन) प्रतियोगीता का आयोजन

देश की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनी दामोदर घाटी निगम के अंडाल स्थित दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन के नैगमिक सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत एवं डीवीसी की ७५ वर्षों से देश की निरंतर सेवा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत परिचालन क्षेत्रों में शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में प्रचार प्रसार की दिशा में गाँवों के स्कूली छात्र-छात्रा एवं डीवीसी कॉलोनी के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित किया दिनक 25 एवं २6 जून को किया जिसमें कुल 550 विभिन्न वर्ग के बच्चों ने भाग लिया।

बीडीओ अंडाल सुदीप्त विश्वास ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के होने से बच्चों में अपनी हुनरता दिखाने का एक सुनहरा अवसर मिलता है। साथ ही बच्चों के मस्तिष्क की गतिविधियों को पहचाना जा सकता है। यह क्रिया कलाप बच्चों के मानसिक विकास के लिए सहयोगी भी होता है। आज के युवा कल को राष्ट्र का भविष्य हैं। यदि ईमानदारी, एकता, अनुशासन और देशभक्ति की शिक्षा के माध्यम से उनका पालन-पोषण किया जा सकता है, तो वे भविष्य में देश को शिक्षा, संस्कृति और विज्ञान में आगे ले जा सकेंगे। उक्त बातें जगत्पति मित्र को मेंटर जिला परिषद् ने कहा।

दिनांक २५ जून के कार्यक्रम में डीवीसी कर्मियों के बच्चे एवं बेनचिटि कॉलोनी में रहने वाले बचो ने 4 ग्रुप में करीब 150 बचो ने चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया।

दिनांक 26 जून के कार्यक्रम में अंडाल ब्लॉक के सभी गाँव के सभी स्कूल के बचो ने ४ ग्रुप में करीब 400 बचो ने चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिसमें क्लास 1 से क्लास 2 के लिए विषय अपनी इच्छानुसार चित्र बनाना था , क्लास 3 से 5 तक के बच्चों का विषय मेरा घर/ प्राकृतिक दृश्य था, क्लास 6 से क्लास 8 तक के बच्चों का विषय जल बचाओ पृथ्वी बचाओ/ स्वच्छ भारत एवं कक्षा 9 से 12 का विषय ऊर्जा बचाओ पृथ्वी बचाओ / ठोस अपशिष्ट प्रबंधन था।

बच्चों ने अपनी क्षमता के अनुरूप एक से बढकर एक अच्छे पेंटिंग बनाए, बच्चों द्वारा बनाए पेंटिंग बहुत ही अच्छे व आकर्षक लग रहे थे। इस दौरान सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे, यह प्रतियोगिता डीवीसी डीएसटीपीएस के अनुभवी टीम, शिक्षकों एवं स्वेच्छिक संस्था के वालंटियर की देख रेख में किया गया।

यह प्रतियोगिता डीवीसी एवं प्रखंड अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति एवं सहयोग में आयोजित की गयी। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ अंडाल सुदीप्त विश्वास, को मेंटर जगत्पति मित्रा, जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मिलती हाजरा, चिरंजीब रॉय, डीजीएम मासा डीवीसी अंडाल विश्वनाथ जोआरदार , रंजीत दस, दीपांकर मंडल, जयप्रकाश सिंह, विनायक मंडल, जीतेन्द्र रजक , बासुदेब मंडल संजय देबनाथ एवं कई संख्या में ग्रामीण एवं वालंटियर थे।

सभी प्रतिभागियों का चित्रांकन को एक्सपर्ट जज द्वारा जाँच के ऊपरांत सभी 4 ग्रुप के कुल 24 प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृत्य घोषित दिनांक १ जुलाई को डीवीसी द्वारा किया जायेगा और सफल प्रतिभागियों को सूचित कर दिनांक ७ जुलाई को डीवीसी स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान डीवीसी डीएसटीपीएस प्रांगण में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधा सुनील प्रसाद के हाथों से दिया जायेग।

कार्यक्रम का सञ्चालन एवं संयोजन मैनेजर इसार मोहम्मद शमीम अहमद द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का समापन डीवीसी, डीएसटीपीएस की ओर से टिफिन और पेन-पेंसिल एवं गिफ्ट दिया गया और बच्चों के सुखद भविष्य की कामना की गई।

Last updated: जून 26th, 2022 by News-Desk Andal