Site icon Monday Morning News Network

सिटीजन फोरम की ओर से पूजा दीपावली छठ मिलन समारोह का आयोजन

रानीगंज सिटीजन फोरम की ओर से पूजा दीपावली छठ मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय सीताराम जी भवन में की गई, जिसका उद्घाटन करते हुए रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि मिलन का अर्थ है प्रगति भावनाओं का मिलन। आज काफी दिनों के बाद ऐसे कार्यक्रम का आयोजन मैं आकर सुकून का अनुभूति हो रही है।

आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक में अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि हम अपने जीवन के कर्म क्षेत्र में इतना व्यस्त होते हैं कि एक दूसरे के प्रति आभार देने का भी अवसर नहीं मिलता है। पूजा त्यौहार के माध्यम से हम लोग एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। एसीपी तथागत पांडे ने कहा कि त्यौहार उत्सव हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। ऐसे उत्सव का महत्त्व हमेशा से रही है उत्सव हमें मानवी जीवन में ऊर्जा प्रदान करती है।

हम लोगों ने बहुत मुश्किल घड़ी को पार करके आज स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं लेकिन हमें पिछले दिनों को भी नजरअंदाज नहीं करनी है। रानीगंज विवेकानंद केंद्र के स्वामी ने कहा कि हम अपने पौराणिक इतिहास की ओर देखें तो पूजा त्यौहार के अवसर का महत्त्व बड़े ही सुंदर रूप में देखने को मिली है अर्थात इन त्यौहारों के माध्यम से हम एक दूसरे के करीब आते हैं और एक दूसरे के सुख दुःख में शामिल होते हैं यही त्यौहार उत्सव महत्त्व है।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं सिटीजन फोरम के वरिष्ठ सदस्य आर पी खेतान ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किए। और संस्कृति को मजबूत बनाने का एकमात्र मार्ग ऐसे उत्सव को बताएं। कार्यक्रम के संयोजक अरविंद सिंघानिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन किए।

Last updated: नवम्बर 12th, 2021 by Raniganj correspondent