सालानपुर। डाबर कोलियरी यूनाइटेड क्लब के तत्वाधान में मंगलवार को स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत डाबर कोलियरी ग्राउंड में हुई, वहीं जरूरतमंदों के बीच लगभग 100 कंबल भी वितरण किया गया। दूसरा वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय एवं तृणमूल श्रमिक संगठन (केकेएससी) नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से खेल का शुभारंभ किया। खेल के पूर्व स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रथम मैच ठाकुर इलेवन जेमारी, और चित्तरंजन फाइव स्टार क्लब के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले में चित्तरंजन 5-स्टार क्लब जेमारी ठाकुर इलेवन को पराजित कर दिया।
तृणमूल श्रमिक संगठन (केकेएससी) नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि जो टीम इस खेल में चैंपियन बनेगी उसे ट्रॉफी के साथ 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार, एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी समेत 15,000 रुपए दिया जाएगा। मौके पर सलानपुर प्रखंड तृणमूल महासचिव भोला सिंह, ईसीएल डाबर कोलियरी मैनेजर प्रभात कुमार, सहायक प्रबंधक पीटी कामटे, पहाड़गोड़ा पुलिस कैम्प प्रभारी मिथुन चटर्जी, देबनाथ मिश्रा, सुजीत मोदक, बीर सिंह, क्लब सदस्य राहुल लाल श्रीवास्तव, टोनी खैरा, संजीव सिन्हा, कृष्ण चौहान बापी नायक, समेत अन्य उपस्थित रहे।