Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के पंजाबी मोड़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की तरफ से गुरुद्वारा में कीर्तन समागम का आयोजन

रानीगंज। रानीगंज के पंजाबी मोड़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की तरफ से गुरुद्वारा में कीर्तन समागम का आयोजन हुआ।
कीर्तनी जत्था अमृतसर हजूरी रागी दरबार साहिब से सिमर प्रीत सिंह करमजीत सिंह ने गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से सगतो को निहाल किया।

धर्म प्रचार कमिटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी अमृतसर के हेड प्रचारक जगदेव सिंह ने , कहाँ पूरे इलाके में गुरु तेग बहादुर जी के 400 वा जन्म उत्सव को मनाने का जो कार्यक्रम है। इस 400 सालों समागम को सफल बनाएं अपने प्रवचन के माध्यम से गुरु के इतिहास एवं गुरु तेग बहादुर जी के शहादत के ऊपर प्रकाश डाला।

Last updated: नवम्बर 6th, 2021 by Raniganj correspondent