Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल मंडल द्वारा ‘महिला सशक्‍तितकरण’ विषय पर परिचर्चा और व्‍याख्‍यान सत्र का आयोजन

भारतीय रेलवे ‘समानता के लिए सभी हैं’ की थीम के साथ ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020’ मना रहा है-जो यह दर्शाता है कि हम में से प्रत्येक व्‍यक्‍ति‍ लिंग के आधार पर भेदभावरहि‍त विश्व की संरचना करने में मदद कर सकते हैं।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल के न्यू कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक समारोह में, महिला सशक्तिकरण वि‍षय पर एक परि‍चर्चा-सह-व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया ।

रेलवे सुरक्षा बल (RPF)की महिला टुकड़ी द्वारा महिला कर्मचारियों की परेशानि‍यों और मार्शल आर्ट के माध्यम से उससे नि‍पटने केसुरक्षा उपायों पर एक प्रस्‍तुति‍ दी गयी।

महिला सशक्तिकरण पर डॉ. सवेरा शर्मा,राजनीति विज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर, बी.सी.राय कॉलेज/आसनसोल और सोनाली काजी, महासचिव, काज़ी नज़रुल अकादमी, चुरुलिया द्वारा मूल्यवान व्याख्यान दिया गया। यह सत्र में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,आसनसोल से बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भाग लिया।

सुमित सरकार,मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने महिला दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि यह संवादात्मक सत्र इस मंडल के सभी 1476 महिला कर्मचारियों के लिए उत्साहजनक होगा, जो इस समाज के निर्माता और परि‍वर्तक के प्रतीक हैं। आर.के.बर्नवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और बी.के.राय, वरि‍ष्‍ठ मंडल कार्मि‍क अधि‍कारी/आसनसोल ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी।

Last updated: मार्च 5th, 2020 by News Desk Monday Morning