Site icon Monday Morning News Network

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के सौजन्य से टीका केंद्र का आयोजन

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के सौजन्य से केशरवानी धर्मशाला में रत्नेश यादव के देख-रेख में कोरोना वेकन्सीन को लेकर टीका केंद्र का आयोजन किया गया, जिसमें कि सैकड़ोंं कि संख्या में लोगों को टीका लगाया गया।

इस मौके पर पूर्णिमा नीरज सिंह स्वयं पहुँच कर टीका केंद्र का जायजा लिए और लोगों को कोरोना के टीका को लेकर प्रोत्साहित किए , उन्होंने कहा विगत पिछले कई महीनों से पानी कि कठिन दौर से गुजर रहे वस्ताकोला के ग्रामीणों के लिए आज का दिन काफी स्वागत योग्य रहा कि झरिया विधायक के द्वारा पीने के पाइप लाइन लगाने का उद्घाटन उनके कर कमलों के द्वारा किया गया ।

इस उपलक्ष्य पर ग्रामीणों कि भीड़ ने झरिया विधायक का स्वागत जोरदार ढंग से किया और साथ ही साथ उनका अभिवादन भी किया लोगों को सम्बोधित करते हुए झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि मेरा दाइत्व है कि झरिया के सभी क्षेत्रों में पीने के पाइप नल को दे सकूँ, जिससे कि यहाँ कि जनता को आगे कष्ट ना हो, मैं अपने वादे को पूरा करने को निरंतर प्रयासरत हूँ और जनता को होनेवाली किसी भी परेशानी से निजात मैं स्वयं दिलाने का कार्य करुँगी आपलोगों ने मुझपर जो भरोसा रक्खा हैं मैं उसपर बिल्कुल खरा उतरने का कार्य करुँगी, इस मौके पर झरिया विधायक के साथ सूरज सिंह, रत्नेश यादव व कई कॉंग्रेसी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Last updated: अक्टूबर 8th, 2021 by Arun Kumar