Site icon Monday Morning News Network

नॉन गवर्मेन्ट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर , विधायक ने की सराहना

9 अगस्त को नॉन गवर्मेन्ट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन और “द मिशन”  अस्पताल  के संयुक्त सहयोग से अधिकारी क्लब पांडेश्वर में रविवार को रक्तदान शिविर का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया और कहा कि कोरोना महामारी के समय रक्त की कमी को पूरा करने के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन एक अच्छी पहल है और मैं  इस संगठन के साथ अच्छे और सामाजिक कार्यों के साथ रहने के साथ सहयोग भी करुंगा । रक्त की कमी को पूरा करने के लिये ऐसे शिविर का आयोजन होना चाहिए ।

जाने-माने अधिवक्ता जितेन चटर्जी ने भी रक्तदान शिविर की सराहना किया । नॉन गवर्मेन्ट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के महेश मंडल ने कहा कि वर्ष 2007 में गठित यह संगठन अपने स्तर से सामाजिक कार्यों का संपादन करती आ रही है और हमारे क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तिवारी द्वारा सामाजिक कार्यों को करने के लिये हमेशा प्रतोसाहित करने से जोश मिलता है और एनजीओ द मिशन भी हमेशा साथ रहता है ।

इस अवसर पर 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । कार्यक्रम के दौरान पांडेश्वर पंचायत सभापति मदन बाउरी के अलावा नॉन गवर्मेन्ट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के शिबू रुईदास ,दयामय मंडल ,द मिशन के रुस्तम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Last updated: अगस्त 10th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent