Site icon Monday Morning News Network

गंधर्व कला संगम मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया गवर्मेंट ऑफ इंडिया के सहयोग से वर्कशॉप का एनुअल कल्चरल मीट का आयोजन

रानीगंज। गंधर्व कला संगम मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली के सहयोग से रानीगंज के लायंस क्लब सभागार में वर्कशॉप कम एनुअल कल्चरल मीट 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था की अध्यक्ष शाश्वती चटर्जी ने इस कार्यक्रम को लेकर कई जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि हमारी संस्था ने इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए कड़ी मेहनत की है। बांकुड़ा पुरुलिया पश्चिम बर्द्धमान, पूर्व बर्द्धमान, बीरभूम जिले से लगभग 125 से 130 विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के लिए सबसे पहले चुना गया। वर्कशॉप कम एनुअल कल्चरल मीट कार्यक्रम के लिए रानीगंज के तिलक पुस्तकालय में और आसनसोल के हिल व्यू पार्क में प्रशिक्षण दिया गया।

दिन के प्रथम प्रहर में रानीगंज के तिलक पुस्तकालय और दूसरे पहर में आसनसोल के हिल व्यू पार्क में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था।इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य तौर पर मणिपुरम और भरतनाट्यम नृत्य के लिए बच्चों को तैयार किया गया, जिन्होंने अपनी कला से सभी का मन मोह लिया। इन बच्चों को सिखाने के लिए विश्व भारती और रवीन्द्र भारती यूनिवर्सिटी से आए शिक्षकों ने अपने अथक प्रयास से 3 तरह के मणिपुरम नृत्य और तीन तरह के भरतनाट्यम नृत्य को बच्चों को सिखाया।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2021 by Raniganj correspondent