Site icon Monday Morning News Network

प्रगतिशील पशु-चिकित्सक एसोसिएशन द्वारा गरीब परिवारों में खाद्य सामग्री वितरण के साथ, प्राणी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सालानपुर। प्रगतिशील पशु-चिकित्सक एसोसिएशन पश्चिम बर्द्धमान के तत्वाधान में शनिवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के सहयोग से अल्लाडीह ग्राम पंचायत के बड़ाभुई गाँव में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर के साथ 200 गरीब आदिवासी परिवार में खाद्य सामग्री वितरण किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान , सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभपति बिधुत मिश्रा तथा सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला उपस्थित रहें। विधायक विधान उपाध्याय ने चिकित्सकों द्वारा सांगठनिक रूप से किया जा रहा सामाजिक कार्य की प्रशंसा की ओर कहाँ किसी भी समाज का उत्थान एकजुटता के साथ ही संभव है।

सरकारी वेतन भोगी भी अब अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए आगे आने लगे है। कोरोना महामारी के कारण ग़रीबी से जूझ रहे परिवारों के लिए खाद्य सामग्री सबसे महत्त्वपूर्ण है। मौके पर उपस्थित प्रगतिशील पशु-चिकित्सक एसोसिएशन पश्चिम बर्द्धमान के जिला सचिव डॉ. संदीप कुमार दास ने कहा यह संगठन पूरे पश्चिम बंगाल में पशु-चिकित्सकों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, राज्य की मुख्यमंत्री हमसभी को वेतन समेत अन्य भत्ता समय पर भुगतान करती है, ऐसे में अपने वेतन का एक छोटा सा हिस्सा खर्च कर यदि गरीबों की चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो समझूंगा हमारा प्रयास सफल हुआ। मौके पर सालानपुर बीएलडीओ डॉ. सुभाशीष पॉल, डॉ. सुमोना घोरानी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: जुलाई 10th, 2021 by Guljar Khan