रानीगंज । महावीर कोलियरी में तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से एक संगठन की सभा का आयोजन किया गया। तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से सरकार की नीतियों का विरोध किया। इस सभा के अध्यक्ष रानीगंज ब्लॉक अध्यक्षता कंचन तिवारी ने किया।
जिला तृणमूल कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता शिव दासन दासु ने कहा कि एक के बाद एक जनविरोधी नीति जनता पर थोपी जा रही है यही केंद्र सरकार की नीति बन गई है। यह सरकार साधारण लोगों के लिए नहीं बल्कि पूंजी पतियों की सरकार है। जाति धर्म के नाम पर यह सरकार चल रही है। आज किसान का अधिकार छीना जा रहा है। बीजेपी सरकार की जितनी भी नीतियाँ हैं वह फौजी वादियों के लिए है। इसलिए हम सभी को संगठित होकर उनके नीतियों का विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा की जाने वाले कार्य जन जन तक पहुँचाना है।
सभा में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं तिरुमल कॉंग्रेस के नेता संदीप भालोटिया ने भी अपना वक्तव्य रखा सभा में साधन सिंह एमआइसी दीपेंदु भगत प्रमुख उपस्थित थे।