Site icon Monday Morning News Network

टीएमसी पार्टी ऑफिस मेंबेरोजगारों के लिए कर्मसाथी प्रकल्प योजना पर एक संगोष्ठी का आयोजन

रानीगंज । हाटतोला शिव मंदिर के पास टीएमसी पार्टी ऑफिस में ,राज्य सरकार की ओर से बेरोजगारों के लिए कर्मसाथी प्रकल्प योजना पर एक संगोष्ठी का आयोजन की गई। जिसमें मुख्य वक्ता तृणमूल नेता संदीप भालोटीया ने । बताया कि इस योजना के माध्यम से लोग स्वरोजगार कर सकते हैं एवं इसके साथ ही अन्य लोगों को रोजगार की सुविधा भी मिलेगी। इसके तहत अधिकतम ₹2,00,000 तक निर्माण एवं सेवा के क्षेत्र या किसी भी तरह के व्यवसाय करने की सुविधा प्रदान की गई है। अधिकतम ₹25000 तक सब्सिडी की व्यवस्था की गई है । इसमें योजना के लाभ लेने वाले हर व्यक्ति को 15% सब्सिडी की व्यवस्था एवं 40 से 50% तक ब्याज में छूट की व्यवस्था की गई है । यह योजना 3 सालों तक चलेगी एवं राज्य सरकार के वीडियो ऑफिस एवं एसडीओ ऑफिस के माध्यम से इस योजना का विस्तार किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह और बड़े स्तर पर इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस योजना से संबंधित फॉर्म भी वितरित किए जाएँगे और लोगों को इसके बारे में और ज्यादा जागरूक किया जाएगा ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। इस प्रोग्राम में सुभाष बनर्जी , शहजादा , बबलू एवं अन्य लोग शामिल थे ।

Last updated: नवम्बर 27th, 2020 by Raniganj correspondent