Site icon Monday Morning News Network

भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से वनभोज का आयोजन, कहा भाजपा कार्यकर्ता मार खाकर झंडा लेकर बढ़ते रहे और टीएमसी वाले मार से बचने के लिये टीएमसी के दूसरे गुट में जाते रहे

पांडेश्वर। वनभोज के आयोजन में भाजपा नेता ने कहा कल तक डर और भय से भाजपा पार्टी करने वाले आज खुलकर भाजपा करने लगे हैं। पांडेश्वर में भाजपा का झंडा देखने को नहीं मिलता था, लेकिन आज खुट्टाडीह से लेकर पांडेश्वर के हर कोने तक भाजपा का झंडा देखने के साथ उसके कर्मी खुलेआम भाजपा का नारा लगाते देखे जा रहे है ।

रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से वनभोज में भारी संख्या में कर्मी और स्थानीय नेता उपस्थित होकर अपनी रणनीति को बनाने में मशगूल दिखे भाजपा कर्मियों का कहना है, कि हमलोग मार खाकर भी भाजपा का झंडा लेकर बढ़ते जा रहे है और टीएमसी वाले अपनी गुटबाजी से परेशान होकर मार खाने के डर से टीएमसी के दूसरे गुट में मिलते जा रहे है ।यह सिलसिला कब तक चलेगा देखने वाली बात होगी ।

Last updated: जनवरी 3rd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent