Site icon Monday Morning News Network

चित्तरंजन रेलनगरी में 72वीं रथयात्रा का आयोजन, रिमझिम बारिश में भी दिखा श्रद्धालुओं का उत्साह

चित्तरंजन रेलनगरी में शुक्रवार की शाम भगवान जगन्नाथ उनके भ्राता बलभद्र और उनकी छोटी बहन सुभद्रा को लेकर निकली रथयात्रा में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।

6 पल्ली रथपूजा कमिटी हर साल की तरह इस साल भी पूरी श्रद्धापूर्वक तथा शान-शौकत के साथ इस वर्ष 72वीं रथपूजा का आयोजन किया। रिमझिम बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं ने रथयात्रा में रथ की रस्सी खींच कर भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद प्राप्त किये।

इस पावन अवसर पर एरिया-6 कम्युनिटी हाॅल मैदान में लगे मेला का भी आनंद उठाया। मेले में छोटे बच्चों के लिए कई आकर्षक तरह के झूलों के साथ खाने-पीने के कई स्टाॅल भी लगे हुए थे। रथपूजा कमिटी के कर्ताधर्ता सह एरिया-6 के वाइस-वार्डेन बाप्पा कुंडू ने जानकारी दी कि आगामी 9जुलाई को उल्टा रथ का आयोजन किया जाएगा।

Last updated: जुलाई 1st, 2022 by News-Desk Asansol