Site icon Monday Morning News Network

झांझरा प्रबंधन और मजदूर संगठनों के बीच दो पक्षीय मीटिंग का आयोजन

पांडेश्वर। झांझरा प्रबंधन और सभी मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच गुरुवार को झांझरा साइडिंग स्थित पार्क में दो पक्षीय मीटिंग का आयोजन क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा की अध्यक्षता में हुई । बैठक में महाप्रबंधक ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमलोग झांझरा में कोयला उत्पादन अच्छा कर रहे है और चालू वितीय वर्ष में झांझरा क्षेत्र को जो लक्ष्य 35 लाख मैट्रिक टन मिला है उससे ज्यादा करने की हमोलोगों को प्रयास होना चाहिए ,ताकि क्षेत्र का नाम हो और ईसीएल की स्थिति में सुधार की गुज़ाइस बने ,महाप्रबंधक ने कहा कोयला उत्पादन में ईसीएल की स्थिति चिंताजनक है और कम्पनी अभी मुश्किल दौर से गुजर रही है ,इसलिये हमलोगों को झांझरा क्षेत्र से कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में सभी की भरपूर सहयोग और परामर्श की आवश्यकता है,ताकि हमलोग अच्छा करे।

सेवानिवृत कर्मियों की सभी बकाया का भुगतान समय पर करने के लिये जीएम ने मुहिम की चर्चा किया ताकि सेवानिवृत होने वाले किसी भी कर्मी को ज्यादा दौड़ लगाना नहीं पड़े,झांझरा में दुर्घटना शून्य करके देश के राष्ट्रपति से राष्ट्रीय सुरक्षा (खनन)का पुरस्कार लेने की इच्छा को पूरी नहीं होने की कशक भी जीएम में झलका और कहा कि सबकुछ ठीक रहने के बाद भी कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है ,और हमलोग राष्ट्रीय पुरस्कार पाने से वंचित हो जाते है ,मजदूर संगठन इंटक के एमडी नसरुद्दीन ,बीएमएस के असीमवा बनर्जी, मुकेश तिवारी ,एचएमएस के शबे आलम ,केकेससी के विन्दुदेव जश ,ने भी झांझरा के विकास में पूरा सहयोग देने और लक्ष्य से ज्यादा कोयला उत्पादन बढ़ाने का संकल्प भी लिया,इस अवसर पर डीजीएम आरसी मोदी ,क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी (खनन)अशोक कुमार,प्रबंधक पीके मण्डल कार्मिक प्रबंधक पल्लव चक्रवर्ती समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 28th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent