Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज ट्रैफिक पुलिस अफसर इंचार्ज का विदाई समारोह का आयोजन

रानीगंज । रानीगंज ट्रैफिक पुलिस अफसर इंचार्ज का विदाई सुरक्षा संस्था के तत्वाधान में किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जाकिर ने कहा कि रानीगंज के ट्रैफिक पुलिस प्रभारी मनोज ठाकुर ने रानीगंज शहर की प्रमुख समस्या जाम को दूर करने में सफलता हासिल की है। कई वर्षों से रानीगंज में जाम की समस्या बनी हुई थी सामाजिक कार्यकर्ता संस्थानों एवं नागरिकों की तरफ से निरंतर पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया जा रहा था कि जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति दी जाए ट्रैफिक पुलिस ओसी ने तत्परता दिखाते हुए काफी मेहनत करके इस समस्या का समाधान किया आज उनके ट्रांसफर आर्डर आ जाने से रानीगंज वासियों को काफी दुःख हुआ है।

सुरक्षा संस्था के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने पुष्प देकर मनोज ठाकुर का फेयरवेल किया एवं कहा कि काम के प्रति हमेशा सजग रहने वाले जांबाज अफसर के ट्रांसफर होने से हमें काफी दुःख पहुँचा है लेकिन सरकारी अधिकारियों का ट्रांसफर एवं प्रमोशन होता रहता है मनोज ठाकुर जी ने रानीगंज वासियों के दिल में अपनी जगह बनाई है उनकी कार्यपद्धती से लोगों में काफी उनके प्रति स्नेह एवं गर्व है इस तरह के जांबाज अफसर की हमें काफी जरूरत है। ट्रैफिक ओसी मनोज ठाकुर ने कहा कि रानीगंज वासियों से उन्हें काफी स्नेह एवं साथ मिला है तभी जाम की समस्या बहुत हद तक सफल हुई है। रानीगंज वासियों का प्यार हमेशा याद रखेंगे। इस मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2021 by Raniganj correspondent