Site icon Monday Morning News Network

जन सुविधाओं के लिए देन्दुआ पंचायत में पुनः ”दुआरे सरकार” कैम्प का आयोजन

सालानपुर| पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की आह्वान पुनः एक बार फिर से राज्य भर में दुआरे सरकार की सुरुआत हो चुकी है, बुधवार को सालानपुर ब्लाक के देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत  बाँसकटिया सामुदायिक भवन में दुआरे सरकार कैंप का आयोजन किया गया, जहाँ कैंप में विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ इस बार पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण निगम का विशेष कैंप लगाया गया है, जिसमें उपभोक्ताओं को विशेष रूप से बिजली की नए कनेक्शन के लिए मुफ्त आवेदन के साथ बिजली बकाया भुगतान पर 50% की छूट के साथ तत्काल कनेक्शन देने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लंबे समय से सरकारी खास भूमि पर रहने वाले भूमिहीन लोगों को पट्टा एंव मछली पालन करने वाले किसानों के लिए 5 लाख तक का बीमा जैसे नई सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। बाराबनी विधायक प्रतिनिधि के रूप में कैम्प का दौरा करने प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह एंव आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी पहुँचे एवं उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली, साथ ही लोगो से बात की एंव किसी भी समस्या सम्पर्क करने की बात कही। इस दौरान देन्दुआ पंचायत प्रधान शिमुला मरांडी, उपप्रधान रंजन दत्ता समेत कई अन्य मौजूद थे। भोला सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ ही इस बार कैम्प में भूमि पट्टा, बिजली, मत्स्य पालन में बीमा के लिए नई योजनाएं लाई गई है। राज्य सरकार जनता के सरोकार के लिए है, दीदी की सरकार विकास की सरकार है विधायक विधान उपाध्याय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश पर आज हमने शिविर का दौरा किया एंव लोगो से जाना कि उन्हें शिविर में कोई समस्या तो नही हो रही है। उपप्रधान रंजन दत्त ने कहा कि दुआरे सरकार शिविर से लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की सेवाएं मिल रही हैं। इसलिए मेरा अनुरोध है कि जो लोग अभी तक नहीं आए हैं, कृपया फॉर्म भरें और लाभ उठाएं|

Last updated: नवम्बर 2nd, 2022 by Guljar Khan