Site icon Monday Morning News Network

डेंगू और स्वछता को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

सालानपुर| सालानपुर ब्लाक अंतर्गत देन्दुआ पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को डेंगू और स्वछता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया|  स्वास्थ्य विभाग की भीएसटी एंड भीसीटी सुपरवाइजर(देन्दुआ पंचायत) मोहम्मद सुभम अंसारी ने कहा की सालानपुर बीडीओ अदिति बसु की निर्देश पर निरंतर डेंगू तथा स्वक्षता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है| सालानपुर ब्लाक में कुछ पंचायत में डेंगू का मरीज पाया गया है, देन्दुआ पंचायत में अभी त्याक एक भी डेंगू मरीज नहीं है, उन्होंने कहा की सतर्कता से ही डेंगू जैसी जानलेवा बिमारियों से बचा जा सकता है, टायर, नारियल खोल, चाय कपटी, ख़राब बर्तन,बाल्टी एवं गड्ढों में पानी 5 दिन से जादा जमाव है तो उसमें डेंगू का लार्वा पनप सकता है, सोने के समय मछरदानी का उपयोग करें, आस पास के वातावरण को साफ सुथरा रखे, भीएसटी एंड भीसीटी टीम द्वारा निरंतर संभावित क्षेत्रों में मछर मारने की दावा का स्प्रे किया जा रहा है, एवं जागरूकता के लिए पर्ची भी बांटी जा रही है| मौके पर भीएसटी टीम से संजय पॉल,प्रमिता घोष,लिपिका मंडल, भीसीटी टीम से रमजान अंसारी,चीकू महारा, सुकुमार टुडू समेत अन्य उपस्थित थे|

Last updated: नवम्बर 2nd, 2022 by Guljar Khan