रानीगंज । भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरई के नेतृत्व में रानीगंज बीजेपी पार्टी कार्यालय में रानीगंज शहर मंडल द्वारा सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान लखन घूरई ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्य यहाँ के लोगों तक पहुँचाया जा रहे हैं, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा 3 करोड़ भाजपा सदस्यता अभियान चलाई गई है , जिसके तहत यहाँ भी सदस्यता अभियान चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भाजपा जब सभा या जुलूस करती है ,तो भाजपा कार्यकर्ता पर झूठा केस देकर उन्हें फंसाया जाता है , पर उसी लॉकडाउन के दौरान टीएमसी सभा करती है तो पकड़ -पकड़ कर लोगों को लाकर टीएमसी नेता यह कहते है कि भाजपा को छोड़कर यह व्यक्ति टीएमसी में योगदान दे रहे हैं। इस मिथ्या प्रचार के विरोध में दिलीप घोष द्वारा 4 सितंबर को प्रत्येक वीडियो कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है ,पर पश्चिम बर्द्धमान जिला में भाजपा द्वारा बीडीओ कार्यालय में प्रदर्शन के बजाय आसनसोल के गिरिजा मोड़ में भाजपा द्वारा महा जुलूस कर सभा की जाएगी। इस सभा एवं जुलूस को सफल बनाने के लिए यह बैठक की गई है।
बैठक के दौरान आसनसोल भाजपा जिला के जनरल सेक्रेटरी शिवराम बर्मन, दिलीप दे सहित आसनसोल जिला के वाइस प्रेसिडेंट सभापति सिंह, बीजेपी रानीगंज मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल, मदन त्रिवेदी सहित अन्य सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आसनसोल जिला के जनरल सेक्रेटरी श्रीदीप चक्रवर्ती द्वारा किया गया।

