Site icon Monday Morning News Network

अफसोस की बात है कि विरोधी नामांकन करने ही नहीं आए : जितेंद्र तिवारी

नामांकन के अंतिम दिन सुरगपुर महकमा शासक कार्यालय के सामने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को नामांकन फार्म दिखाते भाजपा पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष लखन घुरुई

नामांकन के अंतिम दिन विपक्षी को रोकने की पुख्ता तैयारी थी

नामांकन पत्र जमा करने को लेकर महकमा शासक कार्यालय के दो सौ मीटर के दूरी पर शासक दल लोगों का जमावड़ा रहा । दुर्गापुर महकमा अंर्तगत दुर्गापुर फरीदपुर ,काकसां,अंडाल और पांडेश्वर ब्लार्क के ग्राम पंचायत ,पंचायत समिति और जिला परिषद के नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस ने विरोधी दल के लोगों को रोकने के लिए पूरी रणनीति बना रखी थी । एक तरफ महकमा शासक कार्यालय से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर कोयला माफियों को लेकर जमावड़ा बना रहे थे तो दूसरी तरह कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करने वाले स्थान पर तृणमूल कांग्रेस के नेता-कर्मी बैठे हुए थे ताकि विरोधी दलों का कोई भी कर्मी नामांकन पत्र जमा न कर सकें । हर आने-जाने वाले लोगों पर दोनों तरफ से नजर बनाए हुए थे । विरोधी दलों के जो लोग महकमा शासक कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करने के लिए पहुँचे हुए थे उन लोगों के हाथों से नामांकन पत्र फाड़ कर वापस घर का रास्ता दिखा दिया । नामांकन करने आए कुछ प्रार्थियों को तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने महकमा शासक कार्यालय में ही पीटाई करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया ।

अफसोस की बात है कि विरोधी नामांकन करने ही नहीं आए : जितेंद्र तिवारी

दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष बैरिकेड में तैनात पुलिसकर्मी

दोपहर के समय आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी महकमा शासक कार्यालय में अपने पार्टी के लोगों का नामांकन पत्र जमा करने पहुँचे । महकमा शासक कार्यालय से निकलने के बाद सिटी सेंटर स्थित दुकान के समक्ष अपने समर्थकों के साथ बैठ गए । श्री तिवारी ने कहा अंतिम दिन नामांकन पत्र जमा के दौरान किसी प्रकार से कोई गड़बड़ी नहीं हुयी है । विरोधी दल के लिए पुलिस प्रशासन के तरफ से बेहतर व्यवस्था की गई थी जिससें विरोधी दल के लोग बेखौफ़ हो कर नामांकन पत्र जमा कर सकें लेकिन अफसोस विरोधी दल के लोगों ने नामांकन पत्र जमा करने का प्रयास ही नहीं किया ।

केवल तृणमूल के प्रार्थियों का ही शांतिपूर्ण नामांकन हुआ है : विपक्ष

दूसरे तरफ माकपा नेता पंकज राय सरकार और भाजपा नेता लखन घोराई ने कहा कि विरोधी पार्टी को नामांकन से रोकने के लिए मुँह में गमछा बांधे लोग सिटी सेंटर के विभिन्न जगहों में खड़े कर रखे थें यहि नहीं महकमा शासक कार्यालय में भी तृणमूल कांग्रेस के नेता कर्मी मौजूद थे । एक तरफ महकमा शासक कार्यालय से माइकिंग किया जा रहा था कि प्रार्थी के साथ एक प्रस्तावक ही जा सकतें है , किसी तरह लोगों का जमावड़ा नहीं होना चाहिए , लेकिन नामांकन पत्र जमा करने वाले जगहों पर तृणमूल कांग्रेस के नेता-कर्मी बैठे हुए थे । वहाँ से विरोधी दलों के लोगों का नामांकन पत्र फाड़ कर बाहर निकल रहें थे । जो लोग शांति पूर्ण ढंग से नामांकन पत्र जमा करने के बात कर रहे है उनके प्रार्थी के लिए शांति पूर्ण ढंग से नामांकन पत्र जमा हुआ है । उन्होंने कहा शासक दल के तरफ से अभी से ही नामांकन पत्र जमा किए विरोधी दल के लोगों के ऊपर दवाब बनना शुरू हो गया है ताकि वह लोग नामांकन पत्र वापस उठा लें ।

दुर्गापुर महकमा शासक शंख सतारा ने कहा शांति पूर्ण ढंग से लोग अपना नामांकन पत्र जमा कर सकें इसके लिए पुलिस प्रशासन के तरफ से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किया गया था । किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होने की खबर या शिकायत किसी भी दल से नहीं मिली है ।

नॉमिनेशन के अंतिम दिन दुर्गापुर महकमा शासक दफ्तर के सामने ताजा बम बरामद

Last updated: अप्रैल 9th, 2018 by Durgapur Correspondent