Site icon Monday Morning News Network

प्रखण्ड के दैहर पंचायत के जंगली इलाको में बड़े पैमाने पर अफीम खेती

चौपारण थाना से महज 15 किमी दूर दैहर पंचायत के खैरागढ़ा, दुरागढ़ा, ढोढ़ीया में मादक पदार्थ तैयार होने वाला पोस्तो की खेती लहलहा रही है। उक्त जानकारी दैहर पंचायत के समाजसेवी, भविष्य में आने वाली कठिनाइयों की चिंतन करने वाला ने क्षेत्र को अंधकार में जाते देख बताया है कि चौपारण, इटखोरी व पथलगढ़ा प्रखंड के दवंगो द्वारा करवाया गया पोस्तो का खेती से अफीम उगलने को तैयार हो चुका है। दैहर वासियों का कहना है कि प्रशासन, पुलिस व वन विभाग सहित मादक पदार्थ अधिनियम से संबंधित अधिकारी दवंगो के मनोबल को तोड़ने के बजाय उनके आगे मूकदर्शक बने हुए है। अगर एक सप्ताह में किसी प्रकार की करवाई नही की गई। तो मादक पदार्थ के तस्करों के करोड़ो की अवैध कारोबार फलीभूत हो जाएगा और आने वाले अगले साल का समय मादक पदार्थ के तस्करों का मनोबल इतना बढ़ जाएगा कि प्रतिबंधित संगठन को कोशो दूर छोड़ देगा। जिससे उक्त क्षेत्र में एक तरफ वातावरण दूषित हो जाएगा। जिसका असर आने वाले पीढ़ी के शारीरिक व मानसिक प्रकोप से जूझना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ जंगली भूमि को अतिक्रमण करने में आपस मे काट-मार आने की स्थिति को झुठलाया नही जा सकता।

Last updated: फ़रवरी 16th, 2023 by Aksar Ansari