Site icon Monday Morning News Network

बैंक मोड़ फ्लाई ओवर पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद, मरम्मत को लेकर 30 सितंबर की रात 12 बजे से 4 अक्टूबर के सुबह 7 बजे तक

धनबाद। बैंक मोड़ स्थित फ्लाईओवर की मरम्मत को लेकर 30 सितंबर के रात्रि 12 बजे से 4 अक्टूबर 2021 के सुबह 7 बजे तक फ्लाईओवर पर हर प्रकार के वाहनों का परिचालन एवं आवागमन बंद रहेगा।

बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2021 तक दिन एवं रात्रि में किया जाना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने वाहनों के परिचालन एवं आवागमन के लिए निम्न मार्गो को चिह्नित किया है।

सिंदरी तथा झरिया की तरफ से धनबाद रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, गोल बिल्डिंग, बरवाअड्डा, मेमको मोड़, सरायढेला आने वाले वाहनों के लिए धनसर चौक से हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पु तालाब रेलवे कॉलोनी से डीआरएम चौक होते हुए पहुँचा जा सकेगा।

रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, पूजा टॉकीज से सिंदरी, झरिया, केंदुआडीह एवं पुटकी की तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग डीआरएम चौक से रणधीर वर्मा चौक, चिरागोड़ा, बरमसिया, हावड़ा मोटर एवं धनसार चौक/ जेपी चौक (बैंक मोड़) होते हुए गंतव्य स्थान के लिए जाएँगे।

पुटकी, कतरास, केंदुआडीह की तरफ से धनबाद रेलवे स्टेशन (उत्तर), सदर कोर्ट आने वाले वाहनों का मार्ग मटकुरिया चेकपोस्ट से नई दिल्ली मोड़, हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पु तालाब, रेलवे कॉलोनी, डीआरएम चौक होते हुए गंतव्य स्थान की ओर रहेगा।

बैंक मोड़ (जेपी चौक) से बिरसा चौक, डीएवी स्कूल धनबाद रेलवे स्टेशन (दक्षिण)।

झरिया से रेलवे स्टेशन (दक्षिण) का मार्ग घनसार चौक से बैंक मोड़ या हावड़ा मोटर, टेंपल रोड, धनबाद रेलवे स्टेशन (दक्षिण) रहेगा।

Last updated: सितम्बर 25th, 2021 by Arun Kumar