धनबाद। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र क़े अंतर्गत लक्ष्मी कोलियरी के समीप जंगल में अवैध कोल डिपो का संचालन किया जा रहा था। जिसकी सूचना पाकर बीसीसीएल, सीआईएसएफ तथा जोड़ापोखर पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी किया गया। छापेमारी में लगभग 100 टन अवैध कोयला जब्त किया। साथ ही डिपो से वजन मशीन को जब्त किया गया।
छापेमारी से पूर्व निरीक्षण कर रहे बीसीसीएल के अधिकारियों तथा कर्मी पर राधेश्याम यादव तथा उनके सहयोगियों द्वारा मोबाइल छीन कर, जान से मारने की देते हुए भाग जाने को कहा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त अवैध कोल डिपो कुछ दिन पहले से ही बीसीसीएल कर्मी सह आरसीएमएस ददई गुट के नेता राधेश्याम यादव के द्वारा चलाया जा रहा था।
बीसीसीएल के छापेमारी टीम में बरारी कोलियरी के सीनियर ओवरमैन शोएब अख्तर ने कहा कि लक्ष्मी इंक्लाइन में अवैध कोल डिपो का राधेश्याम यादव के द्वारा संचालन किया जा रहा था। सूचना मिलते ही गोप की भराई की जा रही है तथा कोयले को जब्त कर कार्यस्थल पर ले जा रहे है। उन्होंने कहा कि उक्त डिपो से कोई पकड़ाया नहीं गया ।
बीसीसीएल कर्मी अरुण नोनिया ने कहा कि अवैध डिपो का निरीक्षण करने के दौरान डिपो संचालक के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी सूचना एजेंट मंतोष कुंडू तथा सीनियर अधिकारी को दे दी गई है। अगर इस तरह कोयला माफिया के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी तो काम करना मुश्किल हो जाएगा। इस पर वरीय अधिकारियों अविलंब कार्यवाही की जानी चाहिए।
बीसीसीएल के एजेंट मंतोष कुंडू से अवैध कोल डिपो तथा बीसीसीएल कर्मी पर हुई हमले के बारे में पूछने पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया, जबकि अभी धनबाद क़े अधिकांश इलाकों में अवैध कोल तस्करों का काफी बोलबाला हैं। कभी वो पुलिस कर्मी को थाने में घुसकर मार देते हैं। तो कभी किसी कर्मी को जान से मार देने की धमकी देते हैं जबकि लगता हैं कि अगर जल्द से जल्द ऐसे लोगों पर नकेल प्रशासन क़े द्वारा नहीं कशी गई तो ये लोग और उत्पात मचाएंगे और सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।