Site icon Monday Morning News Network

खूलेआम फिर नाबालिगों के हाथ थमाई जा रही है शराब

लोयाबाद में अब भी नाबालिगो के हाथों में शराब बेचा जा रहा है।शनिवार को फिर खूलेआम शराब दुकान से एक नाबालिग शराब की बोतलें लेकर निकलां।सबने नाबालिग को शराब खरीदते देखा।

इससे पहले 28 मई को दो नाबालिग की यहाँ से शराब लेकर निकलते हुए तस्वीरें सामने आई थी, मंडे मॉर्निंग और अखबार में खबर भी प्रकाशित हुआ।खबर पर झारखंड चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल ने संज्ञान लिया था। काउंसिल के सदस्य प्रडीप पांडेय ने एक्साइज कमिश्नर उमा सिंह से कार्यवाही की मांग भी की थी।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मामला लोयाबाद से जुड़ा है।यहाँ शराब दुकान में नियम की अनदेखी हो रही है।खुलेआम बच्चे के हाथों शराब बेची जा रही है। शनिवार को एक नाबालिग फिर शराब लेने पहुँचा। दुकानदार ने बच्चों के हाथ में शराब देने में जरा भी संकोच नहीं किया।

राज्य के एक्साइज कमिश्नर से करेंगे शिकायत,चाइल्ड काउंसिल

झारखंड चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल के सदस्य प्रदीप पांडेय ने कहा कि धनबाद एक्साइज कमिश्नर उमा सिंह से शिकायत की गई थी।लेकिन अब तक जिले के कीसी भी शराब दुकान में बोर्ड नहीं लगा है। एक्साइज एक्ट में 21 से नीचे वाले उम्र को शराब बिक्री नहीं करना है।कहा अब राज्य के एक्साइज कमिश्नर विनय कुमार चौबे से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की जाएगी।

महिन्दर देव सिंह इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग धनबाद का हस्यहस्पद बयान

आप लोग छोटी छोटी चीजे क्या निकालते हैं।अब इतना स्टाफ थोड़े है कि उसका दुकान में बैठे रहें। पिछली घटना के जाँच किये,उसमें कुछ नहीं पाया गया।

Last updated: जून 12th, 2021 by Pappu Ahmad