Site icon Monday Morning News Network

पूरे देश में सिर्फ चार जिले ही कालाजार से प्रभावित: उपायुक्त, 8 फरवरी से कालाजार खोज अभियान जारी

साहिबगंज। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कालाजार से अति प्रभावित गाँव से संबंधित आँगनवाड़ी सेविका, सहिया, केटीएस, एमटीएस, एएनएम, आशा वर्कर्स एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ कालाजार उन्मूलन छिड़काव एवं सर्वे का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि पूरे देश में 4 जिले कालाजार प्रभावित हैं। जिसमें से साहिबगंज जिला भी कालाजार की चपेट में है। इसके लिए जिले में 8 फरवरी से कालाजार खोज अभियान चलाया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने सेविका, सहिया एवं अन्य कर्मियों से कहा कि इस खोज अभियान की सफलता आप सभी के कार्यों पर निर्भर करता है। इसलिए आप सर्वे को गंभीरता से लें एवं जिले को कालाजार मुक्त बनाने में जरूरी योगदान दें।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj