Site icon Monday Morning News Network

साइबर क्राइम के आरोपियों की जमानत नामंजूर

दुर्गापुर -दुर्गापुर थाना ने फर्जी वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग कर ग्राहकों का लाखों रुपए का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियों का रिमांड शेष होने के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया. जहाँ सुनवाई के दौरान सभी की जमानत नामंजूर हो गई. पकड़े गए लोगों में पानागढ़ बाजार निवासी राहुल कुमार मंडल, झारखंड के देवघर स्थित मोहनपुर निवासी रोहित कुमार एवं देवघर के चंडीपुर निवासी आशीष कुमार शामिल हैं. इनके खिलाफ 18 जनवरी को धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. मोबाइल पर अक्सर ग्राहकों को फोन कर अथवा मैसेज कर मोबाइल अथवा घरेलू सामान कम कीमतों पर उपलब्ध कराने का दावा कर ग्राहकों से मोटी रकम वसूल करने का धंधा तेजी से फैल रहा है. ऐसे ही दुर्गापुर के कई ग्राहक लाखों रुपए गबन करने का शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. थाना प्रभारी गौतम तालुकदार ने बताया कि साइबर क्राइम के इस मामले में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जाँच अभियान करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया था. आरोपियों में एक पानागढ़ एवं दो झारखंड राज्य के रहने वाले है. विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग अथवा मोबाइल पर मैसेज भेजकर ग्राहकों को प्रलोभन देकर लाखों रुपए गबन किया करते हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया था. साइबर क्राइम विभिन्न राज्यों में गिरोह सक्रिय है.

Last updated: मई 26th, 2018 by Durgapur Correspondent