Site icon Monday Morning News Network

जमा कर सकते है ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स

फ़ाइल फोटो

सोमवार की सुबह को दुर्गापुर नगर निगम में ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने का शुभारंभ दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ने बोर्ड मिटिंग रूम में किया। इस मौके पर नगर निगम की उप-मेयर अनिंदिता मुखर्जी, चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, एमआईसी अमिताभ बनर्जी, ओपीडी के अधिकारी समेत पार्षद, बोरो चेयरमैन तथा एमआईसी और नगर निगम प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

अब शहर के लोग सीधे ऑनलाइन के मध्यम से होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं। इसके लिए नगर निगम के वेबसाईंट में जा कर वार्ड नंबर, इलाके के नाम उसके बाद होल्डिंग नंबर पर जा कर सीधे तौर पर क्रेडिट व डेविड कार्ड से भुगतान किया जा सकता हैं। इसमें एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को मुफ्त सेवा प्रदान कर रही है।

इसे लेकर कोई भी बैंक अकाउंट एचडीएफसी में नहीं करना होगा, किसी भी डेबिट कार्ड से या ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा हैं। मेयर दिलीप अगस्ती ने बताया कि ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स के बाद ट्रेड लाईसेंस, वाटर टैक्स भी शहर के लोग फरवरी माह से ऑनलाइन जमा कर सकतें है।

एचडीएफसी बैंक के अभिक मुखर्जी और सैसीस पांडे ने बताया कि किसी कारण से कोई लोग ऑनलाइन पैमेंट नहीं कर पाते हैं, तब वह लोग नगर निगम में आकर एचडीएफसी के मशीन से रुपये जमा कर सकतें है।

Last updated: जनवरी 28th, 2019 by Durgapur Correspondent