Site icon Monday Morning News Network

सांसद प्रतिनिधि बनने का एक वर्ष पूर्ण, कई छोटे बड़े कार्यों को दिया अंजाम, माननीय सांसद जयंत सिन्हा ज़ी के कार्यों को उतारा जमीन पर

हज़ारीबाग के लोकप्रिय सांसद जयंत सिन्हा ज़ी 25/05/2021 को पुरे लोक सभा में अपना प्रतिनिधि बनाए थे। इसी क्रम में चौपारण (प)क़ी जिम्मेवारी भाजपा के वारिष्ठ कार्यकर्त्ता मुकुंद साव को दी गई थीं। इसके पूर्व श्री साव भाजपा में पंचायत अध्यक्ष से लेकर मण्डल अध्यक्ष, जिला मंत्री, प्रदेश भाजपा में कई दायित्वों, बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैसे कई महत्वपूर्ण पदों का सफल निर्वाहन कर चुके है। इसके पहले भी कई बार माननीय पूर्व विदेश मंत्री महोदय के कार्यकाल में सांसद प्रतिनिधि रह चुके है, सांसद प्रतिनिधि कार्यकाल का एक वर्ष में उन्होंने माननीय सांसद महोदय के हार छोटे बड़े कार्यों को जमीन पर उतारने का कार्य किया है चाहे सांसद मद क़ी विकास योजनाएँ हो, चाहे अक्षय पात्रा द्वारा उपलब्ध कराए गए सामग्री हो, चाहे जय प्रकाश नारायण आंख अस्पताल में सांसद महोदय द्वारा उपलब्ध कराया गया स्वास्थ्य उपस्कर हो, चाहे सरकारी बैठके हो, चाहे पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम हो, पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी हो, या फिर कानून व्यवस्था हो, हर कार्य को कुशलता पूर्वक निर्वाह करने का प्रयास किया है, आगे भी यह कार्य और तेज गति से क़ी जाएगी, उक्त बात मुकुंद साव ने आज सांसद प्रतिनिधि का कार्यकाल एक साल पूर्ण होने पर कही है, सांसद प्रतिनिधि ने माननीय सांसद जयंत सिन्हा ज़ी,जो आज भारत सरकार का महत्वपूर्ण विभाग वित सम्बन्धी स्थायी समिति के सभापति के रूप में कार्य कर रहे है, देश क़ी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है,उनके प्रति आभार व्यक्त किये है कि माननीय सांसद महोदय हज़ारीबाग़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। चाहे हज़ारीबाग़ का मेडिकल कॉलेज हो, चाहे रेलवे स्टेशन हो,चाहे शैक्षणिक संस्थान हो, रोजगार से जुड़े कार्य हो, कानून व्यवस्था हो, बरही से हज़ारीबाग़ का वर्षो से पेंडिंग सडक निर्माण हो, अक्षय पात्रा द्वारा नव निर्मित भोजनालय हो,सारे कार्यों में माननीय सांसद महोदय का सराहनीय योगदान रहा है, क्षेत्र का सर्वगीन विकास के लिए हमेशा सांसद महोदय प्रयत्नशील रहे है रहेंगे। हज़ारीबाग़ लोक सभा क्षेत्र कि जनता माननीय सांसद महोदय के कार्यों से खुश है और आने वाले दिनों में विकास कि गति और बढे ऐसा उम्मीद रखे है।

Last updated: मई 25th, 2022 by Aksar Ansari