Site icon Monday Morning News Network

अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक महिला की मौत

धनबाद । बरोरा थाना क्षेत्र के बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग फेस में कोयले का अवैध उत्खनन के दौरान सोमवार की सुबह चाल धंसने से एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई। महिला के शरीर में इतनी अधिक मलवा गीरा पड़ा था कि उसके शरीर को निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। महिला डुमरा कि रहने वाली थी, जैसे ही यह खबर निकल कर आई की महिला डुमरा बस्ती की रहने वाली हैं, खबर सुनकर डुमरा बस्ती में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना सुबह सात के आस-पास की बताई जा रही है। उसके साथ अवैध उत्खनन में लगे लोग किसी तरह शव को बाहर निकाल वहाँ से भाग खड़े हुए।

घटनास्थल पर सन्नाटा पसर गया, पुलिस के कार्यवाही से बचने के लिए गाँव वाले शव को कहीं छुपाकर रखा है। मामले में गाँव के लोग चुप्पी साधे हुए हैं डेको आउटसोर्सिंग पैच में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग कोयले का अवैध उत्खनन करने पहुँचते हैं। उनमें से अधिक्तर लोग कोयले का अवैध धंधा करने वालों के लिए कोयले का उत्खनन करते हैं तो कुछ महिला पुरुष घर के जलावन के लिए कोयला चुनने जाते हैं। कुछ लोगों का कहना था कि ये महिला प्रतिदिन कि तरह डुमरा बस्ती के कई महिलाओं के साथ जलावन कि कोयला लाने डेको फेस पहुँची थी। कोयला चुनने के दौरान ऊपर से कोयले का मलवा गिरने से यह घटना हुई। जिसमें वह महिला दब गई।

महिला के साथ खनन कार्य में लगे लोगों ने महिला को मलवे से निकाला वहीँ इस मामले में पुलिस किसी भी तरह का बयान देने से बच रही थी अपने बयान में पुलिस ने केवल यह कहा कि मामला संज्ञान में आया हैं हमलोग अभी अनुसन्धान कर रहे हैं।

Last updated: फ़रवरी 21st, 2022 by Arun Kumar