Site icon Monday Morning News Network

अमृत कुंज में सप्ताह व्यापी भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

अमृत कुंज में सप्ताह व्यापी भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर बुधवार सुबह कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 501 महिलाओं ने हिस्सा लिया । यह शोभायात्रा रानीगंज के सीताराम जी भवन से शुरू हुई । अर्जुन पट्टी ,बड़ा बाजार होते हुए खारसूली बाजार ,एनएसवी रोड के पश्चात अमृत कुंज में संपन्न हुआ ।

इस भागवत ज्ञान यज्ञ में कोलकाता के पंडित श्रीराम शर्मा जी शास्त्री भागवत का पाठ करेंगे। उन्होंने कहा कि भागवत साक्षात भगवान है । शोभायात्रा भगवान के आने की सूचक है । ऐसे महायज्ञ के प्रारम्भ में हिंदू परंपरा के मुताबिक शोभा यात्रा निकालने की परंपरा रही है। इससे न केवल भागवत पाठ का श्रवण करने वाले को लाभ मिलता है बल्कि पूरे नगर वासियों को भी इसका फल मिलता है। आज कलयुग में अपने दैनिक जीवन में लोग इतना अधिक अस्त-व्यस्त हैं कि सही दिशा क्या है ? समझ में नहीं आता! मानसिक तनाव प्रमुख कारण के रूप में लोगों में व्याप्त हो रहा है। भागवत कथा मानव जीवन को सही मार्ग दिखाते हैं।

कथा के मुख्य संयोजक दीनानाथ लोहिया ने बताया कि 1 सप्ताह तक भागवत पाठ अमृत कुंज में आयोजित की गई है। यहाँ आने वाले श्रद्धालु के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। पंडित श्रीराम शर्मा शास्त्री जी एक ऐसे शास्त्री हैं, जिनहोने अपने जीवन में भागवत को उतारा है और पूरे दुनिया में भागवत का प्रचार-प्रसार के लिए भागवत पाठ कर रहे हैं।

Last updated: दिसम्बर 18th, 2019 by Raniganj correspondent