Site icon Monday Morning News Network

औचक छापेमारी में एक हजार किलो जावा महुआ हुआ नष्ट

लोयाबाद आबकारी पुलिस ने शनिवार को आठ बजे सुबह में कनकनी चार नंबर निचला धौड़ा में औचक छापेमारी कर एक हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया तथा 30 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने का उपकरण को जब्त किया। हालांकि पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं किया।आबकारी पुलिस लोयाबाद पुलिस को साथ में लेकर छापेमारी की।

दुर्गा पूजा के मद्देनजर यह छापेमारी हुई:-पुलिस


पुलिस ने बताया कि दुर्गा पूजा के त्यौहार के मद्देनजर यह छापेमारी की गई है। कनकनी में अवैध महुआ शराब का कारोबार कुटीर उद्योग में तब्दील है। आबकारी पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी कर चुकी है लेकिन इस पर अंकुश नहीं लगा पाई है। वैसे लोयाबाद के एकड़ा सेंद्रा तीन छः नंबर पाँच नंबर मदनाडीह बांसजोड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में खुलेआम शराब को बेचते हुए देखा जाता है। छापेमारी में आबकारी विभाग के एसआई कुंदन सिंह महेश दास लोयाबाद थाना के दीवाकर वर्मा व अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Last updated: अक्टूबर 9th, 2021 by Pappu Ahmad