लोयाबाद आबकारी पुलिस ने शनिवार को आठ बजे सुबह में कनकनी चार नंबर निचला धौड़ा में औचक छापेमारी कर एक हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया तथा 30 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने का उपकरण को जब्त किया। हालांकि पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं किया।आबकारी पुलिस लोयाबाद पुलिस को साथ में लेकर छापेमारी की।
दुर्गा पूजा के मद्देनजर यह छापेमारी हुई:-पुलिस
पुलिस ने बताया कि दुर्गा पूजा के त्यौहार के मद्देनजर यह छापेमारी की गई है। कनकनी में अवैध महुआ शराब का कारोबार कुटीर उद्योग में तब्दील है। आबकारी पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी कर चुकी है लेकिन इस पर अंकुश नहीं लगा पाई है। वैसे लोयाबाद के एकड़ा सेंद्रा तीन छः नंबर पाँच नंबर मदनाडीह बांसजोड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में खुलेआम शराब को बेचते हुए देखा जाता है। छापेमारी में आबकारी विभाग के एसआई कुंदन सिंह महेश दास लोयाबाद थाना के दीवाकर वर्मा व अन्य पुलिस बल शामिल थे।
Last updated: अक्टूबर 9th, 2021 by