Site icon Monday Morning News Network

सूरज बहादुर का एक हत्यारा गिरफ्तार , अन्य की तलाश जारी

बीते बुधवार को आसनसोल के शीतला इलाके में सूरज बहादुर सोनार को पत्थर से कुचलकर हत्याकरने वाले आरोपियों में से एक को आसनसोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

[adv-in-content1]

शनिवार को आसनसोल के मेयर मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दिया एवं आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था । रविवार को खबर आई कि हत्यारों में से एक मो0 कलीम इलियास उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।

गौरतलब है कि इस लाश के बरामद होने से आसनसोल में सांप्रदायिक तनाव बहुत बढ़ गया था जिसके कारण आसनसोल के पाँच थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी । दो दिन बाद स्थिति सामान्य होने पर शुक्रवार को पुनः इंटरनेट सेवा बहाल की गयी ।

इस घटना के एक दिन पहले ही आसनसोल में दो अलग-अलग मामलों में मुस्लिम युवकों ने जबर्दस्ती जयश्री राम का नारा लगवाने का आरोप लगाया था  जिसमें कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई और इसके दूसरे दिन ही पत्थर से कुचले सूरज बहादुर का शव बरामद हुआ था ।

मेयर जितेंद्र तिवारी ने इस तरह की घटनाओं से सख्ती से निबटने का आश्वासन दिया है साथ मृतक सूरज बहादुर के परिजनों को मुआवजा दिलवाने की भी बात कही ।

यह भी पढ़ें

पत्थर से कुचले युवक का शव बरामद होने से आसनसोल में भारी तनाव , इंटरनेट परिसेवा बंद

Last updated: जुलाई 28th, 2019 by Rishi Gupta