Site icon Monday Morning News Network

11 हजार का तार टूटा, दो मवेशियों की मौत, 1 लाख 20 हजार मुआवजे की मांग

फाइल फोटो

मिहिजाम। हंसीपहाड़ी में शनिवार को बिजली का तार टूटकर गिरने से दो मवेशियों की मौत घटनस्थल पर ही हो गयी। हांसीपहाड़ी के ही रंजीत यादव तथा भजू यादव के दोनों मवेशी थे। घटना की जानकारी होते ही लोगों ने बिजली विभाग के प्रति रोष दिखाते हुए लपारवाही का आरोप लगाना शुरू किया।

खबर मिलते ही विधायक भी घटनास्थल पर पहुँचे और बिजली विभाग पर जमकर बरसते हुए कहा कि घटना के इतने देर होने के बाद भी अब तक विभाग की तरफ से कोई भी पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुँचे। विभाग सिर्फ पैसे तसिलने का केंद्र बन कर रह गया है।

कहा कि विभाग पूरी तरह से फेल है और जनता की जवाबदेही से ही भाग रही है। इस सबंध में 20 नंबर वार्ड प्रतिनिधि पोलू यादव ने कहा कि दोनों पीड़ित परिवारों को विधायक की ओर से दो-दो हजार रुपये सहायता राशि दी गई। इस घटना में दूर से विधायक पहुँचकर परिवार के पास पहुँचे लेकिन मिहिजाम के अन्य नेता यहाँ नहीं आये।

बिजली विभाग से मुआवजे की मांग

सहायक वि़द्युत अभियंता मिहिजाम को आवेदन देकर हांसीपहाड़ी निवासी रंजीत यादव, पिता युगल यादव एवं भज्जू यादव, पिता जानकी यादव ने कहा कि मिहिजाम डालडा फैक्ट्री के पास बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया जिसके कारण 1 लाख 20 हजार मूल्य के दो बड़ी भैंस की मृत्यु मौके पर ही हो गयी अत यह राशि मुआवजे के रूप् में मिलनी चाहिए।

Last updated: अगस्त 10th, 2019 by Om Sharma