Site icon Monday Morning News Network

बंदूक की नोक पर एक लाख रुपये की लुट, महज सौ गज की दूरी पर पंजाबी मोड़ फांड़ी स्थित

रानीगंज। रानीगंज थाना के बांसवाड़ा मोड़ के समीप 1 श्याम टायरटायर दुकान से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर ₹100000 की डकैती कर अपराधी फरार हो गए समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिली। इस घटना को लेकर फास्टवे की एवं रानीगंज चैंबर में विधि व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया।

दुकान के मालिक पवन केजरीवाल ने बताया कि शाम के लगभग 5:30 में एक युवक शोरूम में प्रवेश कर अपने वाहन के लिए टायर की मांग की। दुकान के मैनेजर ने टायर दिखाने के लिए अंदर ले गया उस दरमियान मैनेजर को अपने कब्जे में कर लिया। जब दुकान के दूसरे कर्मी अंदर पहुँचा तू उसे भी दूसरे ने पिस्तौल के नोक पर अपने कब्जे में लेकर कैश बॉक्स से नगद रुपए निकालने के लिए कहा केस में करीबन ₹100000 था। दोनों कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया । अपराधी भागने के क्रम में था कि एक ग्राहक शोरूम में पहुँचा उस वक्त उस ग्राहक को भी हाथापाई कर कमरे में बंद कर दिया और वहाँ से अपराधी भाग निकला।

फास्बेटी के अध्यक्ष आपी खेतान ने कहा कि महज एक सौ गज की दूरी पर पंजाबी मोड़ फांड़ी है , हाईवे के ऊपर यह शोरूम है पूरा चहल-पहल वाली इलाके में इस प्रकार की घटना से विधि व्यवस्था को लेकर प्रश्न उठता है सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। सूचना पाकर रानीगंज थाना के नए प्रभारी और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँचकर डकैती की घटना की छानबीन की।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2021 by Raniganj correspondent