Site icon Monday Morning News Network

ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत ,एक घायल

साहिबगंज जिला अंतर्गत राजमहल -उधवा मुख्य मार्ग पर मलारबा बाबा थान के पास एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।

नया बाजार (मुगलानी चक) के शुकरा शेख,(58 वर्ष) और अशोक शर्मा (50 वर्ष) बाजार से बाइक पर बैठकर घर जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। शुकरा शेख की मौके पर ही मौत हो गई, और अशोक शर्मा बुरी तरह घायल हो गए । राहगीरों की मदद से इलाज के लिए मटियाल स्थित शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

घटना की सूचना पर राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह व थाना के एएसआई अमित कुमार मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी पहुँच गए थे। परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि शुकरा शेख़ इलाहाबाद में ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था। लॉकडाउन की वजह से 3 महीने पहले ही घर लौटा था। घटनास्थल पर काफी भीड़ लगी थी। पुलिस भीड़ को संभालने में जुटी थी।खबर लिखे जाने तक घायल का उपचार जारी था।

Last updated: नवम्बर 5th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj