Site icon Monday Morning News Network

मधुबन कोल वासरी में अवैध चाल धसने से एक की मौत, बी सी सी एल प्रबंधक मुकदर्शक

धनबाद।  जिले में अवैध कोयला कारोबार चरम पर चल रहा है. अवैध खनन के दौरान कई हादसा होने के बावजूद सबक लेने का प्रयास बीसीसीएल, प्रशासन, पुलिस, मजदूर कोई नहीं कर रहा है. अवैध कोयला कारोबार को रोकने को लेकर कोई कार्रवाई किसी के द्वारा नही की जाती है. इस वजह से एकबार फिर अवैध खनन की वजह से हादसा हुआ है. इस बार बीसीसीएल के मधुबन कोलवासरी में यह घटना घटी है. जिसे एक शख्स की मौत हो गई है.

धनबाद के बीसीसीएल ब्लॉक दो स्थित मधुबन कोलवासरी में अवैध खनन के दौरान चाल धसने की घटना घटी है. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि मजदूर घायल हो गया है. वही साथी मजदूर मृतक और घायल को लेकर वहां से भाग निकले हैं. घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी बीसीसीएल द्वारा कोई रेस्क्यू शुरू नही किया गया. आधिकारिक रूप से घटना से इनकार बीसीसीएल, पुलिस कर रही है.मधुबन कोलवासरी का कोयला सबसे बेहतर गुणवत्ता का कोयला होता है. जिसकी आम कोयले से चार गुना अधिक कीमत में बीसीसीएल बिक्री करती है. अब तक हजारों टन कोयला कोलवासरी से चोरी की जा चुकी है. जिससे बीसीसीएल को लाखों करोड़ों का नुकसान हो चुका है. लेकिन नुकसान से बचने, चोरी रोकने को लेकर बीसीसीएल ने कोई सार्थक कार्रवाई कभी नहीं की है. सभी की मिलीभगत से कोयला चोरी हो रही है. घटना के बारे ने अधिकारी पुष्टि नही

Last updated: जून 1st, 2022 by Arun Kumar