Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल बंद आउटसोर्सिंग के पोखरिया में युवक की डूबने से हुई मौत

पोखरिया तालाब के पास जमा भीड़

धनबाद के गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र के बंद आउटसोर्सिंग के पोखरिया में युवक की डूबने से हुई मौत। पोखरिया से मृतक युवक के शव को निकालने के लिए बीसीसीएल ने रेस्क्यू टीम को बुलाया। घटनास्थल पर गोन्दुडीह ओपी के पुलिस एवं बीसीसीएल के कई अधिकारी मौजूद।

मृतक युवक मो० अलमाज शेख वासेपुर न्यू मारूफगंज का रहने वाला बताया जा रहा है।यह अपने 5 दोस्तों के साथ सुबह 8 बजे नहाने के लिए पोखरिया आया हुआ था। पाँच दोस्तों में मो० इस्तिखार अंसारी, मो० अरबाज, एमडी शहबाज, आदिल इमाम, गुलाम अशरफ़ था। मृतक के पिता मो० जावेद शेख पेशे से कपड़ा सिलाई का काम करता है। घटनास्थल पर गोन्दुडीह ओपी प्रभारी वीके दीक्षीत, केन्दुआडीह सर्किल इन्स्पेक्टर भिखारी राम वार्ड पार्षद निसार आलम सहित भारी संख्या में ग्रामीण पोखरिया में मौजूदा है।

बीसीसीएल के खुले खदानों को लोग पोखरिया खदान कहते हैं । इसी पोखरिया खदान में पानी भर जाने के कारण जिस तालाब का निर्माण होता है उसे लोग पोखरिया तालाब या आउटसोर्सिंग पोखरिया कहते हैं।

Last updated: अप्रैल 21st, 2019 by Pappu Ahmad