Site icon Monday Morning News Network

असंगठित मजदूर का एक दिवसीय धरना में 400 रुपये टन मजदूरी और सरदारी विवाद सलटाने की मांग

लोयाबाद असंगठित मजदूर संघ (शंकर गुट) ने बुधवार को बासुदेवपुर कोल डंप के समीप एक दिवसीय धरना दिया। हालांकि इस दौरान इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। वक्ताओ ने धरना के माध्यम से प्रति टन 400 रुपये मजदूरी, मजदूरों को दंगल के वाईज काम बाँटने तथा सरदारी विवाद को सलटाने की मांग की गई। वक्ताओ ने कहा कि बाहरी मजदूरों से काम लिया जा रहा है वह गलत है। स्थानीय मजदूरों को भी काम मिलना चाहिए।

बीसीसीएल प्रबंधन की हेरा फेरी

वक्ताओ ने आर व एम कोयले के नाम पर कोलियरी प्रबंधन से मिलीभगत कर स्टीम कोयला भी भेजने का आरोप लगाया है। चेतावनी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा समाधान नहीं निकाला गया तो मजदूर चक्का जाम आंदोलन करने को बाध्य हो जाएँगे।

शाह मात का खेल चालू

इधर शाह मात का खेल चालू हो गया है असंगठित मजदूर (दिनेश गुट) की एक सरदार कोपली देवी पाला बदल कर शंकर गुट के खेमे में शामिल हो गई। कोपली ने कई शांगिन आरोप अपने पूर्व गुट पर लगाया है।

मौके पर मो० जमीर अंसारी मनोज महतो अनवर मुखिया धुर्व महतो, भगीरथ रवानी, सोनी सिंह, जीतू पासवान, इसराईली अंसारी, विनोद पासवान, विनय यादव, मीना सिंह, राजकुमार रजवार, सुदामा पासवान, संतोष पासवान, जलाल अंसारी, पूनम प्रसाद, मदन मल्लाह, भुरा मल्लाह, अर्जुन नोनिया, राजकुमार पासवान, सीता देवी, हेमंती मल्लाहीन, देवकी देवी आदि मौजूद थीं।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2021 by Pappu Ahmad