बासदेवपुर कोलियरी में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कम्पनी में नियोजन सहित 22 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को आजसु पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरना निगम वार्ड 09 के आजसु पार्टी के अध्यक्ष संतोष पासवान की अगुवाई में हुआ । मुख्य रूप से धरना में शामिल आजसु के नगर अध्यक्ष जीतू पासवान ने कहा कि कम्पनी में नियोजन सहित 22 सूत्री मांग के संबंध में बीसीसीएल प्रबन्धन को पहले ही अवगत करा दिया गया। लेकिन कोई पहल नहीं हुआ।
आज धरना के माध्यम से प्रबन्धन को चेतावनी दी जा रही है। जल्द ही इस मामले में वार्ता नहीं कि जाती तो 22 जनवरी को कम्पनी का चक्का जाम होगा। मांगों में सौ प्रतिशत स्थानीय को प्राथमिकता, नियुक्ति में मेडिकल जाँच, बहाल मजदूरों की ट्रेनिंग, पीएफ की कटौती,आसपास के लोगों की स्वास्थ्य की जाँच, पानी की छिड़काव, पानी की व्यवस्था, एचपीसीए का मानदेय,ब्लाष्टिं में नियम का पालन, कार्यस्थल पर शेड व शेल्टर,फस्टैड की व्यवस्था,वाहनों का फिटनेश सर्टिफिकेट, बिजली पानी ,शिक्षा की व्यवस्था सहित मांग शामिल है।
धरना में मुख्य रूप से संतोष महतो इजरायल अंसारी अमर पासवान राजकुमार रजवार सुदामा पासवान विनोद पासवान पप्पू पासवान दिपू विश्वकर्मा जितू वर्णवाल भोला बाउरी गंगा महतो सुभाष महतो प्रदीप महतो दीपक रवानी अमित रवानी शंकर राजवंशी आदि मौजूद थे।