Site icon Monday Morning News Network

केंद्र की कृषि बिल के विरोध में एक दिवसीय धरना

गोमो । केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा जारी नई कृषि बिल के विरोध में सोमवार को हटिया मैदान के समीप तोपचांची प्रखंड कॉंग्रेस कमिटी की ओर से धरना प्रदर्शन किया तथा बिल को किसान विरोधी काला कानून बताया गया। कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारे लगाए, साथ ही कहा कि मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। तीनों बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा। ये बिल किसान विरोधी है। सरकार हर बार जनविरोधी नीतियों को लाती है।

एक ओर जहाँ आम जनता कॉरोना बीमारी से भयभीत है। ऐसे समय में मोदी सरकार ने किसानों के हक को समाप्त करने के लिए तीनों विधेयक को पास कराया गया है। इसका हमलोग विरोध कर रहे हैं। इस दौरान कॉंग्रेस कमिटी के द्वारा तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम सेराज्यपाल झारखंड सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

बैठक में मुख्य रूप से , शकील अहमद , लगन देव यादव , राम प्रीत यादव , विश्वनाथ शर्मा , शहीद उस्मानी , योगेश ठाकुर , शरवर खान , बजरंगी दास , राजेश कुमार सिंह , बासदेव ठाकुर , कबिरुद्दन , छोटन सिंह , रुस्तम अंसारी , घनश्याम ठाकुर , संतोष ठाकुर , आदि लोग उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2020 by Nazruddin Ansari