Site icon Monday Morning News Network

करौं प्रखंड में एक दिवसीय कानूनी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

अनुमंडल अंतर्गत करौं प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर के तत्वाधान मैं रविवार को एक दिवसीय कानूनी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

जिसमें आस पड़ोस गाँव के दर्जनों युवा किसान मजदूरों बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया कानूनी पहलुओं को विस्तारपूर्वक समझाया गया। मुख्य अतिथि पद से अनिल कुमार एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि शासन-प्रशासन की विधि कानून को जानना जरूरी है तभी न्याय प्रक्रिया सहभागिता निभाया जा सकता है ,समान मजदूरी महिला पुरुष को शिक्षा का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार हमें प्राप्त है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी ने कहा समाज भेदभाव छुआछूत डायन प्रथा से समाज का है। इसे मिटाने के लिए कानून बने हैं समाज के सजग व्यक्तियों आगे आए और काम करने पर बल दीया थाना प्रभारी हुसैन मियाँ ने सामाजिक और विधि पहलुओं पर प्रकाश डाला।

मौके पर अधिवक्ता विनोद सिन्हा, विनीता विमान सिंह, राहुल सिंह ,हराधन सिंह ,सोनू सिंह ,जितेंद्र सिंह, आशीष आचार्य, मनोहर रजक के अलावे करौं थाना के ए एस आई अब्दुल कलाम सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2020 by Ram Jha